छिपरी धाम में 111 फिट ऊंची होगी भगवान शिव की प्रतिमा हरिशंकर खटीक



जतारा (टीकमगढ) 

जतारा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम छिपरी में 
परम् पूज्यनीय संन्त रावतपुरा महराज जी द्वारा स्थापित करवाई जा रही छिपरी धाम में 111 फिट ऊंची भगवान शिव की प्रतिमा के भूमि पूजन में आज  पूर्व मंत्री एव भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं जतारा विधायक हरिशंकर खटीक ने कहां है कि   पहला अवसर है कि  संत परम पूज्य रावतपुरा सरकार की जन्मभूमि ग्राम शिवपुरी में भगवान शिव की 111 फुट की प्रतिमा  स्थापित होगी  जिसका विधिवत भूमि पूजन  आज किया गया है  यह जतारा विधानसभा के लिए नहीं बल्कि टीकमगढ़  चले  के लिए यह बड़ी सौगात है ।जिसमें जतारा विधानसभा क्षेत्र के  जनप्रतिनिधियों में  एवं साधु-संतों ने  आज भूमि पूजन के अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश तिवारी किशन पटेरिया  भाजपा मंडल अध्यक्ष  जतारा प्रशांत कार्य  मंडल अध्यक्ष द्वारा मंगल सिंह  यादव  चंदेरा   मंडल अध्यक्ष  महेंद्र कुशवाहा नीलेन्द उर्फ बबलू राय देवीदयाल खर्द पवन भट्ट सचिन खटीक राजीव साहू राकेश तिवारी बृजेंद्र यादव दीपक श्रीवास्तव विक्रांत खरे  विष्णु सिंह बुंदेला  मनोज गुप्ता आदि उपस्थित रहे


जतारा से पुष्पेंद्र सिंह परिहार रिंकू की रिपोर्ट
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV