ग्रामीण द्वारा पुल के पास अवैध रेत निकालने की शिकायत, चिरूला थाना प्रभारी जेसीबी मशीन गड्ढे खोद कर रास्ता बंद कराया

 रिपोर्ट अनिल रजक दतिया
----------------------------------------------------
दतिया।  पुलिस अधीक्षक गुरु करण सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल सिंह मौर्य और एसडीओपी सुमित अग्रवाल मार्गदर्शन में नवागत चिरूला थाना प्रभारी उपेन्द्र पाराशर ने ग्रामीण द्वारा पुल के पास अवैध रेत निकालने  की शिकायत पर  चिरूला थाना प्रभारी जेसीबी मशीन गड्ढे खोद कर रास्ता बंद कराया। चिरुला क्षेत्र के तहत निकली नदी और उसके ऊपर स्थित पुल से भारी मात्रा में रेत का अवैध खनन किया जा रहा है। इसके अलावा अंगूरी बैराज से निकली पाइप लाइन के नीचे से भी रेत निकली जा रही है। इसके चलते पुल के पिलर के आसपास से रेत निकालने के कारण बड़ी दुर्घटना की आशंका पैदा हो रही थी। जिसके चलते ग्रामीणों  की समास्यो को गंभीरता से नवागत चिरूला थाना प्रभारी उपेन्द्र पाराशर ने पुलिस बल के साथ ग्रामीण द्वारा पुल के पास अवैध रेत निकालने  की शिकायत,  चिरूला थाना प्रभारी जेसीबी मशीन गड्ढे खोद कर रास्ता बंद कराया।यहां तक की नदी के पास स्थित शमशान घाट के पहुंच मार्ग से भी अवैध खनन रेत निकाल रहे रास्ते को जेबीसी से गढ्ढे कराके बंद  कराया। अवैध रेत माफियाओं में मचा हड़कंप।
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV