बमोरी कला (टीकमगढ़)
अज्ञात कारणों के चलते प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बमोरी कला के भवन के पीछे लगे कचरे के ढेरों में अचानक आग लग जाने से अस्पताल परिषद के भवन की दीवाने जल गई तथा कांच खिड़की आदि भी जलकर खाक हो गए आग की लपटों को देखकर स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह आग पर काबू पाया और बड़े हादसे होने से पहले आग पर काबू पा लिया जानकारी के अनुसार बताते चलें कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बमोरी कला के भवन के पीछे काफी लंबे समय से ग्रामीणों के द्वारा मां अस्पताल परिषद का कचरा डाला हुआ है जहां पर सफाई व्यवस्था के नाम पर कुछ नहीं है और वह कचरे के ढेर लगे होने के कारण उक्त कचरे में अचानक आग की चिंगारी लग जाने से अस्पताल परिसर के भवन में आग लग गई वह तो अच्छा हुआ कि आग पर काबू पा लिया आग आसपास के मकानों में लग जाती तो गांव में बड़ी क्षति हो सकती थी अस्पताल सूत्रों ने बताया कि अस्पताल भवन मैं छुट्टी हो गई है जिससे हजारों रुपए की जनहानि हुई है।
जतारा से पुष्पेंद्र सिंह परिहार रिंकू की रिपोर्ट

0 टिप्पणियाँ