दतिया से अनुज रजक की रिपोर्ट
___________________________
दतिया। उनाव मंडल में भांडेर विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा कार्यालय पर श्रीमती सुमन दांगी भाजपा उपाध्यक्ष एवं उनाव मंडल चुनाव प्रभारी के प्रयासों और भाजपा की कार्यशैली से संतुष्ट होकर उनाव भाजपा कार्यालय में मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र रिशु दांगी के समक्ष श्रीमती संध्या कोटिया कुशौली एवं अंजना शर्मा तरगुवा महिलाओं ने भाजपा की सदस्यता ली। इस दौरान पूर्व मंडल अध्यक्ष सुनील पंडा महिला मोर्चा अध्यक्ष अनीता अहिरवार मंडल महामंत्री परिहार सहित आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ