कसम से अवैध रेत माफियाओं पर सेवड़ा टीआई ने कसा शिकंजा, 20 ट्रॉली अवैध रेत जप्त @अनिल रजक दतिया

 रिपोर्ट अनिल रजक जिला संवाददाता दतिया
_____________________________
दतिया। लागातार सेवड़ा क्षैत्र में अवैध रेत परिवहन की सूचना मिल रही थी। सेवड़ा थाने की कमान संभालते ही शिशिर दास टीआई ने अवैध रेत माफियाओं पर शिकंजा कसा। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर एवं  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल सिंह मौर्य   निर्देशन में तेज तर्रार नावगत सेवड़ा टीआई शिशिर दास ने  अवैध रेत डंम्प पर सेवड़ा पुलिस ने मारा छापा। मुखबिर की सूचना पर सेवड़ा थाना क्षेत्र हेमंत पूरा गांव रोड पर लगा हुआ रेत का डंम्प की सूचना मिलते ही मौके पर माइनिंग अधिकारी को सूचना दी। मौके पर पहुंचे सेवड़ा टीआई शिशिर दास एवं माइनिंग अधिकारी घनश्याम यादव 20 ट्रॉली अवैध रेत को जप्त कर कार्यवाही की। रेत माफियाओं में सेवड़ा क्षेत्र में मचा हड़कंप। सेवड़ा क्षैत्र में रेत माफियाओं पर सबसे बड़ी कार्यवाही।
___________________________
सेवड़ा टीआई शिशिर दास का कहना।

सेवड़ा टीआई शिशिर दास का कहना है कि सेवड़ा क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन नहीं होने देंगे लगातार अवैध रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। ना ही अपराधियों के हौसले बुलंद होने देंगे।
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV