फसल बीमा योजना का जिला स्तरीय कार्यक्रम हुआ संपन्न@NEWS17TV

निवाड़ी//देवेश कुमार गुप्ता

जिले में 16 से 23 सितम्बर तक गरीब कल्याण सप्ताह मनाया जा रहा है। गरीब कल्याण सप्ताह के तहत प्रत्येक दिन अलग-अलग विभागों से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिला स्तरीय तथा निवाड़ी विकासखंड स्तरीय कार्यक्रम मुख्य अतिथि विधायक निवाड़ी श्री अनिल जैन एवं कलेक्टर श्री आशीष भार्गव की उपस्थिति में जनपद पंचायत कार्यालय निवाड़ी में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि श्री जैन ने किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत फसल बीमा की दावा राशि के प्रमाण पत्र वितरित किये, जिसमें पृथ्वीपुर तहसील के ग्राम पंचायत ककावनी श्री रामपाल सिंह गौर नाथूसिंह के खाते में खरीफ-2019 की मूंग फसल बीमा की दावा के 15802 रूपये, तहसील पृथ्वीपुर के जेरौन खासला निवासी श्री हरनारायण कुषवाहा तनय जगदीश के खाते में 17067 रूपये, ओरछा तहसील की ग्राम पंचायत मजरा वनगांय निवासी श्री सीताराम राजपूत तनय रतन सिंह के खाते में 6742 रूपये, तहसील निवाड़ी के ग्राम पंचायत खिरिया खास के खाते में 3287 रूपये तथा ओरछा तहसील की ग्राम पंचायत गुर्जराकलां निवासी श्री करन सिंह तनय मंगाराम यादव के खाते में 1407 रूपये की राशि अंतरित की गई है। इस दौरान राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाईव प्रसारण उपस्थितजनों द्वारा देखा गया।
 कार्यक्रम में एसडीएम निवाड़ी सुश्री वंदना राजपूत, केन्द्रीय कृषि विद्यालय झांसी के कृषि वैज्ञानिक डाॅ. आशुतोष, डाॅ. अनिल, सहायक उपायुक्त श्री सचिन गुप्ता, सहायक संचालक पंचायत श्री एसके वशिष्ठ, अनुविभागीय कृषि अधिकारी श्री भरत राजवंशी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री डीके नायक, बीटीएम श्री जेपी यादव, फसल बीमा योजना के जिला प्रतिनिधि श्री दीपक यादव, एटीएम श्री वरूण पाठक, बीआरसी श्री राजेश पटैरिया, सीएमओ नगर परिषद निवाड़ी श्री एसके अवस्थी, कृषि अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी एवं कृषक उपस्थित रहे। इसके साथ ही निवाड़ी जिले में सभी जनपद पंचायतों एवं ग्राम पंचायतों में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा गया, जिसमें संबंधित अधिकारी, सरपंच, सचिव एवं कृषक उपस्थित रहे।
प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा उज्जैन से प्रदेश के 22 लाख 51 हजार 188 किसानों को खरीफ 2019 की फसल बीमा दावा की 4 हजार 688 करोड़ 83 लाख रूपये की राषि का ई-अंतरण के माध्यम से हस्तांतरण किया गया। इसी परिप्रेक्ष्य में निवाड़ी जिले के 17 किसानों को एक लाख 61 हजार रूपये बीमा दावा राशि का ई-हस्तांतरण किया गया।
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV