मऊरानीपुर झांसी- शुक्रवार की सुबह ग्राम रूपा धमना के पास सड़क किनारे मृत लहूलुहान ग्राम ककवारा निवासी 60 वर्षीय वृद्ध का शव पड़े होने से हड़कंप मच गया राहगीरों की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर वृद्ध के मोबाइल से परिजनों को घटना की सूचना दी। उक्त मामले को प्रथम दृष्टया पुलिस वाहन दुर्घटना का मान रही है तो वही मृतक के पुत्र ने घटना पर संदेह व्यक्त किया है । कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के लिए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जानकारी के अनुसार ग्राम ककवारा निवासी गुलाब पुत्र रामेश्वर ने बताया कि शुक्रवार की सुबह 10:00 बजे उसके पिता 60 वर्षीय रामेश्वर अहिरवार पुत्र नंगे ग्राम के उमेश धोबी के साथ मोटर साइकिल से ग्राम रेवन से मऊरानीपुर जरूरी कार्य हेतु गए थे दोपहर को कोतवाली पुलिस ने सूचना दी की तुम्हारे पिता रामेश्वर ग्राम रूपा धमना के पास सड़क किनारे लहूलुहान अवस्था में मृत पड़े हैं सूचना पाकर वह मौके पर पहुंचे मृतक के पुत्र ने बताया कि ग्राम के उमेश धोबी ने ककवारा पहुंचकर उसकी जानकारी नहीं दी जिससे मामला संदिग्ध नजर आ रहा है बहराहाल कोतवाली पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया उक्त मामले में कुछ जमीनी विवाद की चर्चा भी जोरों पर है कुल मिलाकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही घटना के कारण का पता चल सकेगा।
रिपोर्ट शिवम विश्वकर्मा मऊरानीपुर
0 टिप्पणियाँ