रानीपुर:ग्राम पंचायत का सर्वेक्षण करने आई टीम को मिला गुणवत्तापूर्ण कार्य,टीम ने की ग्राम प्रधान की सराहना


रिपोर्ट नरेश अग्रवाल रानीपुर


झाँसी जिले की मऊरानीपुर तहसील के अंतर्गत बंगरा ब्लाक के ग्रामपंचायत गुड़ा में आज झांसी एवं लखनऊ से आई जांच टीम ने ग्रामसभा में किये गये बिकाश कार्यों की जाँच करते हुए ग्राम प्रधान मुकेश यादब के द्वारा किये जा रहे बिकाश कार्यों प्रधानमंत्री आवास,शौचालयों,पशु आश्रय स्थल,सी.सी.रास्तों,नाली  निर्माण,ग्राम निधि एवं मनरेगा आदि कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया स्थलीय निरीक्षण में सारे कार्य मौके पर सही और गुणवत्तापूर्ण पाए गए कार्यों की सराहना करते हुए कार्यशैली की प्रशंसा की गई. जाँच और सर्वेक्षण टीम में सहायक विकास आयुक्त झांसी मंडल श्री चंद्रशेखर शुक्ला,ब्लाक डेवलपमेंट आफीसर राहुल मिश्रा ए.पी.ओ. अभिषेक तिवारी इस मौके पर  ग्राम प्रधान मुकेश यादव ग्राम कोटेदार रंजीत सिंह,  सचिव नरेंद्र चौरसिया,सभी वार्ड के मेंबर   उपस्थित रहे.
सहायक विकास आयुक्त ने संतुष्टि व्यक्त की एवं जन हित में ऐसे कार्य करते रहने के लिए कहा एवं आश्वासन दिया कि जांचटीम के मानकों पर जो भी प्रधान खरा उतरेगा और  विकास में जो हमेशा मदद करता रहेगा ऐसा प्रधान  जिले में सर्वश्रेष्ठ प्रधान घोषित होगा.

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV