गौरिहार पुलिस की कार्रवाही से जुआड़ियों में मचा हड़कंप गड्डी के 52 पत्तों सहित जप्त किये 2550 नगद रुपये~NEWS 17 TV

*चंदला*-गौरिहार थाना  में जब से यशवंत सिंह राजपूत ने प्रभार संभाला है तभी से अपराधियों सहित जुआड़ियों में हड़कंप मचा हुआ है प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर तंत्र की सूचना पाकर गौरिहार थाना अंतर्गत कटरा मुहल्ले में गुलाब सिंह राजपूत की दुकान पर कुछ लोगो को जीत हार का दाव लगाने की सूचना मिली जिसपर थाना प्रभारी यशवंत सिंह ने अपने दलबल सहित मौके पर जाकर छापा मारा तो पाया उक्त दुकान के बगल में कुछ जुआड़ी ताश के 52 पत्तो सहित जीत हार का दांव लगा रहे है जिसे थाना प्रभारी यशवंत सिंह ने अपने दल की सहायता से रंगे हाथों पकड़ लिया जहाँ मोके से ताश के 52 पत्तो के साथ नगद 2550 रुपये जप्त कर आरोपी गुलाब सिंह पिता रामसेवक राजपूत उम्र 55 वर्ष, राकेश पिता दयाराम राजपूत उम्र 19 वर्ष, मोतीलाल पिता विन्द्रावन रैकवार उम्र 45 वर्ष, सभी निवासी ग्राम कटरा थाना गौरिहार जिला छतरपुर को गिरफ्तार कर सभी अपराधियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 122 /20 धारा 13 जुआ ऐक्ट के तहत अपराध पंजीवर्द्ध कर विवेचना में लिया एवं इसी प्रकार तारीख 15/08/20 भी मुखबिर की सूचना पर चौकी पहरा अंतर्गत ग्राम लिधौनी रामदास पिता धनीराम कुशवाह उम्र 50 वर्ष, लवलेश पिता शंकर कुशवाह उम्र 28 वर्ष,छोटे पिता मइयादीन उम्र 42 वर्ष,सभी निवासी ग्राम निधौली थाना गौरिहार जिला छतरपुर रामदास कुशवाह के घर से जीत हार का दांव लगाते हुए ताश की गड्डी के 52 पत्ते व 490 नगद रुपये जप्त कर अपराधियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 120/20 धारा 13 एक्ट के तहत अपराध पंजीवर्द्ध कर विवेचना में लिया ।
*अपराधियों को पकड़ने में इनकी रही अहम भूमिका*
यशवंत सिंह राजपूत थाना प्रभारी गौरिहार,उप निरीक्षक कुलदीप जादौन, प्र०आरक्षक 549 सोहन सैयाम, आर०हरिचरण यादव,आर०अखिलेश मिश्रा, आर० धनंजय सिंह, आर०संदीप पाठक,आर०नीकेश यादव, साशकीय वाहन चालक आर०जय कुमार बागरी एवं चौकी पहरा से प्र०आर०12434 गोपाल सिंह, आर०जगमोहित सिंह,आर०दीपक सिंह, आर०राजपाल सिंह, आर०समद खान,महिला आर०अंकिता सिंह, महिला आर०ज्योति परमार  की रही अहम भूमिका
*रिपोर्टर राजा राम साहू छतरपुर*
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV