Sdm ने बिना मास्क लगाए बैठे दुकानदारों के काटे चालान।


छतरपुर ब्यूरो चीफ विनीत पहारिया की कलम से

*11 दुकानदारों के चालान काटकर 41, 700 रुपये का जुर्माना किया बशूल।।*

आज दिनांक 2/07/20 को नोगांव  sdm बिनय दुवेदी हरपालपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचे जहाँ पर उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एबम फीवर क्लीनिक का निरीक्षण किया ।।
और साथ ही नगर भृमण भी किया।
कोरोना जैसी भयानक बीमारी में लापरवाही बरतने बाले बिना मास्क लगाए बैठे दुकानदारों के चालान काटे 
नगर में 11 दुकानदारों के चालान काटकर 41, 700 रुपये जुर्माना किया बशूल।।
इस कारबाही में नोगांव sdm बिनय दुवेदी के साथ तहसीलदार भानुप्रताप सिंह ब नौगांव सदर पटबारी हरिनारायण शर्मा,  हरपालपुर सदर पटबारी अंशु पांडे,  शिवराम साहू उपयंत्री, गगन सूर्यबंशी सहित आशीष सोनकिया सफाई प्रभारी टीम में रहे शामिल।।

 *विनीत पहारिया ब्यूरो चीफ छतरपुर*
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV