निवाड़ी का मार्केट गुरूवार, पृथ्वीपुर का रविवार, तरीचरकलॉ का शनिवार एवं ओरछा का मंगलवार को रहेगा बंद:- कलेक्टर निवाडी

#निवाड़ी_जिले_की_दुकानें_प्रातः_8_बजे_से_शाम_6_बजे_तक_ही_खुलेंगी
कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह द्वारा नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संकमण पर प्रभावी नियंत्रण एवं जन सामान्य के स्वास्थ्य हित एवं लोक शांति बनाये रखने के उद्देश्य से दंड प्रकिया संहिता 1973 की धारा 144 एवं Disaster Management Act, 2005 के प्रावधानों के तहत पूर्व में जारी निर्देशों को अधिक्रमित करते हुए निम्नानुसार निर्देश दिये गये हैं :- 
👉 हाट - बाजार दिनांक 31.07.2020 तक बंद रहेगा।
👉 रात्रि कर्फ्यू - आवश्यक गतिविधियों को छोड़कर, रात्रि 10 बजे से सुबह 5 बजे के बीच लोगों की आवाजाही निषिद्ध रहेगी। 
👉 विवाह समारोह में अधिकतम 50 लोग ही शामिल हो पायेंगे और विवाहगृह , रिसोर्ट , होटल यह सुनिश्चित करेंगे कि विवाह में शामिल होने वाले लोगों के बीच फिजीकल डिस्टेंसिंग मेनटेन रहे।
👉 जिले की दुकानें प्रातः 8 बजे से शाम 6 बजे तक ही खुलेंगी।
👉 ठेलों , गुमटी से खाद्य सामग्री एवं अन्य सामग्री पैक करके ही दिया जायेगा। ठेलों , गुमटियों के पास खाने / उपयोग करने की अनुमति नहीं होगी ।
👉  निवाड़ी का मार्केट गुरूवार, पृथ्वीपुर का रविवार, तरीचरकलॉ का शनिवार एवं ओरछा का मंगलवार को बंद रखा जाये।
इस आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 188 तथा Disaster Management Act, 2005 की धारा के अंतर्गत कार्यवाही की जायेगी ।
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV