छतरपुर 7 जून। आज की सुबह छतरपुर के लिए अच्छी खबर का पैगाम लेकर आई। जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड से 7 कोरोना संक्रमित मरीज़ों को सफल उपचार के पश्चात डिस्चार्ज कर दिया गया है। डिस्चार्ज किये गए मरीज़ों में 5 ग्राम कालापानी, एक ग्राम पनागर और एक खजुराहो के निवासी हैं। चिकित्सकों एवं मेडिकल स्टाफ ने स्वस्थ हुये मरीजों को उत्तम स्वास्थ्य की शुभकामनाओं के साथ भावभीनी विदाई दी। डिस्चार्ज किये गए मरीज़ अभी भी कुछ दिन सेल्फ आइसोलेशन में रहेंगे।
छतरपुर जिले के कोरोना योद्धा, डॉक्टर, मेडिकल टीम एवं प्रशासन द्वारा निरंतर किये गए प्रयासों के कारण जिले मे कोरोना संक्रमित मरीज़ की पहचान जल्द से जल्द कर उन्हें समय रहते बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है। जिले में अभी तक 36 कोरोना संक्रमित मरीज़ पाए गए थे जिसमे से कुल 27 मरीज कोरोना वायरस को परास्त कर घर लौट चुकें हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 9 है।
*रिपोर्टर विनीत पहारिया ब्यूरो चीफ छतरपुर 8319785716*
0 टिप्पणियाँ