निवाडी जिले के तरीचर कला निवासरत अमर पटेल आकाश श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के विचारधारा एवं जन सेवा की सोच को आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य कार्य कर रही संस्था श्रीमंत के बढ़ते कदम के जिला अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर लोगों ने बढ़ चढ़कर बधाई दी आज श्रीमंत के बढ़ते कदम में जतिन प्रजापति को प्रदेश सचिव तरुण जैन को संभागीय उपाध्यक्ष रामराज्य दांगी को जिला अध्यक्ष विदिशा संदीप शर्मा को जिला अध्यक्ष उज्जैन अमर पटेल आकाश को जिला अध्यक्ष निवाडी अमन जैन को जिला उपाध्यक्ष ग्वालियर मनोनीत किया गया
न्यूज़ 17 परिवार भी अमर पटेल आकाश को श्रीमंत के बढ़ते कदम की बधाई देता है एवं उज्जवल भविष्य की कामना करता है
0 टिप्पणियाँ