उपार्जन केन्द्रों पर उच्च गुणवत्ता का गेहूं ही खरीदा जाये: कलेक्टर-रिपोर्ट जमील खान

*टीकमगढ़..
 कलेक्टर श्रीमती हर्षिका सिंह ने अधिकारियों के साथ आज वल्देवगढ़ विकासखंड के हीरापुर, मलगुवाॅ, पचेर, छिदारी सहित अनेक उपार्जन केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया तथा उपार्जन कार्य देखा एवं आवश्यक निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्रीमती सिंह ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि उपार्जन केन्द्रों पर किसानों से उच्च गुणवत्ता का गेहूं ही खरीदा जाये। उन्होंने कहा कि गेहूं की गुणवत्ता सही नहीं पाये जाने पर दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।
इस अवसर पर एसडीएम बल्देवगढ़  प्रमोद सिंह गुर्जर, डिप्टी कलेक्टर विकास आनंद, डीडीए  एसके श्रीवास्तव, तहसीलदार खरगापुर  जन्मेजय मिश्रा  सहित संबंधित अधिकारी तथा किसान एवं उपार्जन कार्य कर रहे कर्मचारी उपस्थित रहे।
टीकमगढ़ से जमील खान की रिपोर्ट
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV