पीएनबी टहरौली में खातों से रुपये निकलने की लगातार हो रही हैं शिकायतें



ग्राहकों से जमकर हो रही धोखाधड़ी, बैंक प्रबन्धन लगातार बना हुआ है मूक दर्शक

विभागीय अधिकारियों का उदासीन रवैया बना लोगों की परेशानियों का सबब, दोषियों पर अभी तक नहीं हुई कोई कार्यवाही

टहरौली ( झांसी ) लोगों द्वारा कस्बा टहरौली के पीएनबी बैंक के खाता धारकों के खातों से पैसे निकलने की शिकायत लगातार थाना टहरौली में की जा रही हैं । बीते दो दिन पहले ग्राम चंदवारी के दो व्यक्तियों ने प्रार्थना पत्र दिया था कि ग्राम का एक व्यक्ति बैंक का दलाल है और बैंक कर्मियों से मिल कर लोगों के खातों से पैसे गायब कर देता है । ऐसी ही एक शिकायत चंदवारी ग्राम के ही राजेश कुमार ने थाना टहरौली में प्रार्थना पत्र दे कर की । दिये गये शिकायती पत्र में कहा गया है कि उसकी पत्नी गीता देवी का खाता कस्बे  की पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में खुला हुआ है जिसमें से 23 अप्रैल को 6 हजार रुपये की निकासी की गई है जबकि उसकी पत्नी द्वारा कोई पैसे नहीं निकाले गये हैं । जब उसने 23 अप्रैल की निकासी पर्ची देखी तो पाया कि उसकी पत्नी के नाम की निकासी पर्ची पर किसी और के हस्ताक्षर हैं । जब उसने कहा कि यह उसकी पत्नी के हस्ताक्षर नहीं हैं तो वहां मौजूद दूसरे बैंक कर्मियों ने कहा कि दूसरी निकासी पर्ची पर हस्ताक्षर कर दो तुम्हें तुम्हारे पैसे मिल जायेंगे । राजेश ने आगे बताया कि इसी प्रकार कई लोगों के खातों से गांव के एक दलाल के साथ कुछ बैंक कर्मियों ने मिलकर फर्जीवाड़े कर हजारों रुपये निकाल कर हड़प लिये हैं ।
वहीं जब इस विषय में पंजाब नेशनल बैंक की टहरौली शाखा के प्रबन्धक बालादीन से बात की गयी तो उन्होंने जाँच करवाने की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ लिया ।
वहीं जब इस विषय पर थानाध्यक्ष टहरौली डॉ. आशीष कुमार मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह मामला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय झाँसी के संज्ञान में डाल दिया गया है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय झाँसी से सम्बंधित मामले में परमीशन ले कर दोषी बैंककर्मियों  के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मामला पंजीकृत किया जायेगा ।
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV