पारिवारिक समस्याओं के चलते अधेड़ ने फांसी लगा कर की आत्महत्या//NEWS17//


मामला थानाध्यक्ष उल्दन के ग्राम नौटा का, छत में लगे कुन्दे से लटक कर की आत्महत्या
टहरौली (झाँसी) - पारिवारिक समस्याओं के चलते ग्राम नौटा थाना उल्दन के निवासी 45 वर्षीय हरीराम पटेल पुत्र मलखान पटेल ने अपने मकान के छत में लगे कुन्दे से फाँसी पर लटक कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली । 
प्राप्त जानकारी की अनुसार नौटा निवासी 45 वर्षीय हरीराम पटेल बीमारी और पारिवारिक कारणों के चलते पिछले कुछ दिनों से परेशान चल रहा था । आज सुबह जब मृतक की पुत्री किसी काम से कमरे में गयी तो उसने दरबाजा बन्द पाया । काफी कोशिश करने के बाद जब कमरे का दरबाजा नहीं खुला तो उसने कमरे में लगे जंगले से झाँक कर देखा तो उसके पिता का शव छत में लगे कुन्दे से लटक रहा था । पुत्री द्वारा चिल्लाने पर घर के अन्य सदस्य भी इकट्ठा हो गये । किसी तरह दरबाजा खोला गया और पुलिस को सूचना दी गयी । पुलिस द्वारा घर वालों की मदद से शव को नीचे उतारा गया ।
थानाध्यक्ष उल्दन राजेन्द्र विक्रम सिंग द्वारा बताया गया कि प्रथम दृष्ट्या मामला पारिवारिक समस्याओं के चलते आत्महत्या का प्रतीत होता है । शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अन्य बिंदुओं पर भी जाँच की जायेगी ।
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV