घुवारा// कोरोना 19 वायरस के कारण पूरे देश को लाँकडाउन करते हुये महानगरो सहित कोरोना से संबधित लक्षणो बाले लोगो की थर्मल स्नेरिंग जांच करके रिपोट तैयार की है लेकिन सबसे अच्छी बात कही जाये या परमात्मा की कृप्पा कही जाये कि एक भी कोरोना का पोजीटिब मरीज हमारे जिला मे नही मिला है जिसपर जिला कलेक्टर द्धारा शासन के निर्देश पर छतरपुर जिला मे शासन की शर्तो के अनुसार सोसल डिस्टेंस का पालन करते हुये कुछ दुकानो को एक दिन छोड एक दिन सुबह 8 बजे से 4 बजे तक खोलने की अनुमति दी है साथ ही स्थानीय प्राशानिक अमले को निगरानी करने के निर्देश दिये लेकिन आज दुकानदारो द्धारा खुलेआम प्रशासन के नियमो को दरकिनार करते हुये बिना डिस्टेंस का पालन करते हुये दुकानो को खोलकर भीड भाड जमा की जा रही लेकिन जिम्मेदार स्थानीय अधिकारी मौन साधे बैठे हुये है जिससे आज नगर मे जगह जगह चर्चा का बिषय बना हुआ है जहां पडोसी जिला सागर व टीकमगढ मे कोरोना के मरीज निरंतर बढ रहे है वही यहां प्रशासन नगर घुवारा मे अनदेखी क्यो कर रहा है क्या कोरोना का इंतजार कर रहा इससे साफ जाहिर होता है कि अगर प्रशासन की इसी प्रकार अनदेखी रही तो निश्चित ही महामारी दस्तक दे सकता है।
जब इस सबंध मे एसडीएम नाथूराम गौड से बात हुई तो उन्होने बेहूदा जबाब देते हुये कहा कि आप पत्रकार हो कुछ भी बोल सकते हो लेकिन प्रशासनिक अधिकारियो को नही देखने दो कुछ नही हो सकता
रिपोर्ट राजाराम साहू
0 टिप्पणियाँ