निवाड़ी के CEO पर गंभीर आरोप- ग्राम पंचायतों के लिए खरीदा सेनेटाइज करने का एक्सपायर्ड सामान

NEWS 17
स्टेट हेड:-आशीष प्रजापति 
मो-7869180244

निवाड़ी के CEO पर गंभीर आरोप- ग्राम पंचायतों के लिए खरीदा सेनेटाइज करने का एक्सपायर्ड सामान
   
जानकारी के मुताबिक, निवाड़ी के 71 ग्राम पंचायतों में सेनेटाइजर सहित अन्य सामग्री खरीदने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने 30 हजार रुपये प्रति ग्राम पंचायत के हिसाब से आवंटित किए थे. खरीदारी ग्राम पंचायत सरपंच/सचिव द्वारा की जानी थी, लेकिन सरपंच व सचिव के बगैर ही ऑर्डर दिए गए.
निवाड़ी: कोरोना संकट में जहां एक तरफ लोग दूसरों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं, वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो जिम्मेदार पदों पर रहते हुए गैर जिम्मेदाराना और मानवता को शर्मसार करने का काम कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला निवाड़ी जिले से सामने आया है. जहां जनपद पंचायत निवाड़ी के सीईओ पर आरोप है कि एक्सपायरी डेट के सेनेटाइजर खरीदकर जबारिया ग्राम पंचायतों के माध्यम से लोगों में बंटवा दिए.

जानकारी के मुताबिक, निवाड़ी के 71 ग्राम पंचायतों में सेनेटाइजर सहित अन्य सामग्री खरीदने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने 30 हजार रुपये प्रति ग्राम पंचायत के हिसाब से आवंटित किए थे. खरीदारी ग्राम पंचायत सरपंच/सचिव द्वारा की जानी थी, लेकिन सरपंच व सचिव के बगैर ही ऑर्डर दिए गए.
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV