रिपोर्ट राजाराम साहू घुवारा
घुवारा- कोरोना संक्रमण के कारण देश में व्याप्त संकट की इस घड़ी में भी दिगम्बर जैन महासभा के निर्देशन में जैन समाज के सक्रिय युवाओं,दातारों,समाजसेवकों,ने मिलकर एक ऐसा नेटवर्क तैयार किया है। जो 12 से 15 घण्टे की सीमा में समाज के गरीब व असहाय परिवारों को राशन सामग्री उपलब्ध कराता है।
जिसका उद्देश्य कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए घोषित किये गए लॉक-डाउन में सम्पूर्ण देश के असहायों,गरीबों, बीमारों के सहयोग की भावना है।
बुंदेलखंड में भी यह मुहिम संचालित की जा रही है और अनेक युवा मिलकर इसको क्रियान्वित कर रहे हैं।सागर जिले में महासभा के निर्देशन में कार्य करने वाले भाई अंकित जी हीरापुर ने बताया कि - श्री दिगम्बर जैन महासभा के श्री जमुनालाल हपावत,और पारस चंद्र जी लोहड़े ने मिलकर "साथी हाथ बढ़ाना" नाम से यह मुहिम प्रारम्भ की,और समाज सेवा में रुचि रखने वाले वालिंटियर त्वरित तैयार किये।
और जरूरतमन्द लोगों के लिए एक छोटा सा ऑनलाइन फॉर्म बनाया गया,जिस फॉर्म में कुछ सामान्य जानकारियों के साथ परिवार के सदस्यों की संख्या भरनी होती है।
यदि किसी के पास स्वयं का मोबाइल फोन नहीं है तो वह समाज के किसी अन्य व्यक्ति के मोबाइल से फॉर्म भर सकता है।
फॉर्म सबमिट करते ही महासभा की स्थानीय क्षेत्रीय कमेटी से सम्बंधित व्यक्ति की वास्तविक जानकारी प्राप्त कर,उसके परिजनों कि संख्या के अनुपात में 15 दिन का राशन भेजा जाता है।
छतरपुर जिले स्थित तहसील घुवारा में पत्रकार रविन्द्र जैन रवि भी अपने आस-पास के जरूरतमंद लोगो को मदद पहुंचा रहे हैं।
उपरोक्त मुहिम के अंतर्गत सम्पूर देश के 20 राज्यों में स्थित दिगम्बर जैन समाज की मदद की जाती है।
साथ ही स्थानीय स्तर पर मंदिर समितियों द्वारा,अनेक संगठनों द्वारा,व निजी स्तर पर लोग निरन्तर ही जरूरतमंद लोगो का भरपूर सहयोग कर रहे हैं।
इंदौर में पुलक चेतना मंच के प्रदीप बड़जात्या,व सोशल ग्रुप के हँसमुख गांधी आदि अनेक दातारों ने स्वयं के संसाधनों द्वारा,निजी व्यय पर ही अनेक लोगों की मदद की है।
0 टिप्पणियाँ