- कलेक्टर महोदय जिला निवाड़ी के निर्देश पर आज ओरछा स्थित किराना दुकानों की जांच की गई लक्ष्मी किराना स्टोर पर अधिक मूल्य पर सामग्री बेचने के कारण उक्त दुकान सील की गई उक्त कार्यवाही के समय तहसीलदार ओरछा रोहित वर्मा खाद्य अधिकारी निवाड़ी संदीप पांडे नापतोल निरीक्षक तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी निवाड़ी के संयुक्त दल द्वारा कार्रवाई की गई इसके उपरांत नगर परिषद निवाड़ी स्थित मिष्ठान की दुकानों में रखे हुए मिठाई एवं एक्सपायरी डेट के सामान को विनास्टिकृत करवाया गया साथ ही शिवम मिष्ठान भंडार पर अत्यधिक मात्रा में खराब सामग्री एवं एक्सपायरी डेट की सामग्री पाए जाने पर उसके खिलाफ खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया कार्रवाई के समय तहसीलदार निवाड़ी श्री प्रजापति जी खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश पटेल नाप तौल निरीक्षक आर एस दहायत खाद्य अधिकारी संदीप पांडे मुख्य नगरपालिका अधिकारी दिनेश तिवारी सब इंस्पेक्टर गर्ग एवं अन्य नगरपालिका के कर्मचारी तथा पुलिस का अमला उपस्थित रहा।।
निवाडी से देवेश गुप्ता के साथ ओरछा से हरीश दुबे की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ