**
आज दिनांक 4/4/2020 को समय करीब 11 बजे ग्राम परसवार राजा के पंचायत भवन पर ग्रामीणों की भारी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी । सूत्रों से जानकारी मिली कि ntpc द्वारा विस्थापितों को राशन दिया जाना हैं जिसमे परसवार राजा के ग्राम प्रधान पति की विशेष भूमिका दिखाई दी और ग्राम सेकेट्री की भी मौजूदगी थी । ntpc विस्थापितों को जिंदगी की जगह मौत बात रही हैं जिसमे ग्राम प्रधान पति व ग्राम उप सचिव व कई अन्य व्यक्ति उपस्थित दिखाई दिए ।एक तरफ जहाँ भारत सरकार सम्पर्ण भारत को लॉक डाउन कर रखा हैं कि कोराना जैसी बीमारी से बच जा सके वही वही कुछ राजनैतिक दल अनाज देने के आड़ में कोराना जैसे महामारी को भीड़ इकट्ठा कर गांव के गांव मौत बाट रहे है यहाँ तक कि प्रसासन खामोश देख रही हैं जहाँ माननीय मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश योगी आदित्यनाथ जी ने जिस लॉक डाउन का सख्ती से लोगो को भीड़ से बचने व अपने घरों में रहने का आदेश दे रखा हैं वही सरकार के आदेश को अनदेखा कर कुछ ग्रामप्रधान व ग्राम प्रधानपति भीड़ इकट्ठा कर महामारी को आमंत्रित कर रहे है जिसमे एक गांव परसवार राजा भी हैं । समाज की सेवा लॉक डाउन को ध्यान में रख कर घर घर रासन पहुच कर की जा सकती हैं पर यह उत्तर प्रदेश में खास कर सोनभद्र जिले में कही सामूहिक लंगर तो कहि सामूहिक अनाज वितरण रहे है ये लोग अपनी राजनैतिक रोटी सेकने के चक्कर मे भूल गए है कि महामारी पार्टी और पद देख कर नही आती साथ ही साथ इस तरह की भीड़ कोराना जैसे महा मारी को बहुत तेजी से बढ़ावा दिया जा रहा हैं इस पर सरकार बहुत जल्द फल करे अन्यथा सोनभद्र में ये कोराना को महा मारी का रूप लेने से कोई नही रोक सकता जिसके जिम्मेदार उत्तरप्रदेश सरकार ,प्रसासन,ग्रामप्रधान ग्रामसेकेटरी व स्थानीय कंपनी ntpc होगी जी सामूहिक भीड़ इकट्ठा कर रासन वितरण किया जा रहा हैं । ये लोग कोराना जैसी महामारी को बढ़ाने का काम कर रहे है।
0 टिप्पणियाँ