70 वर्षीय विकलांग ने आर्थिक तंगी के चलते अपने खेत पर की आत्महत्या रिपोर्ट रीतेश मिश्रा



खेत में नहर का पानी अधिक मात्रा में आ जाने से फसल हो गयी थी चौपट, पिछले कुछ दिनों से था गुमसुम
टहरौली (झाँसी) - प्राप्त सूचना के अनुसार ग्राम टहरौली खास निवासी 70 वर्षीय किसान झलू अहिरवार पुत्र नन्दू ने आर्थिक तंगी के कारण विगत रात्रि में अपने खेत में लगे पेड़ से फाँसी लगा कर आत्म हत्या कर ली है । मृतक द्वारा अपने खेत में लगे बबूल के पेड़ से फन्दे पर लटक कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली । मृतक झलू अहिरवार के पुत्र कोमल के अनुसार मृतक पिछले कुछ दिनों से परेशान चल रहा था । परेशानी का कारण नहर के पानी से चौपट हुई खेत की फसल थी जिसके कारण मृतक आर्थिक तंगी से काफी परेशान चल रहा है । 
सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी टहरौली हरिराम यादव और थानाध्यक्ष टहरौली डॉ आशीष मिश्रा घटना स्थल पर पहुँचे । क्षेत्राधिकारी टहरौली हरिराम यादव ने मृतक के खेत के आस पास के अन्य खेत वालों से बात करके उनके बयान दर्ज करवाये । थानाध्यक्ष टहरौली डॉ आशीष मिश्रा ने शव को पेड़ से उतार कर पंचायतनामा भर कर अग्रिम कार्यवाही हेतु पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है ।
मृतक झलू अहिरवार के पुत्रगणों कोमल अहिरवार और गजराज अहिरवार ने बताया कि उनके मृतक पिता खेत से फसल की कटाई के समय से ही ज्यादा चिंतित रहते थे । खेत में नहर का पानी कई बार घुस जाने के कारण फसल एकदम चौपट हो गयी थी । मृतक के पुत्रगणों द्वारा बताया गया कि उनके पिता के पास जीवनयापन के खेती के अलावा अन्य कोई साधन नहीं था । मृतक के पुत्रों द्वारा टहरौली तहसील प्रशासन पर भी गम्भीर आरोप लगाये गये । मृतक के पुत्रों द्वारा बताया गया कि आर्थिक बदहाली होने के बाद भी मेरे पिता के बैंक खाते में अतिवृष्टि के कारण चौपट हुयी उर्द की फसल की राशि भी नहीं डाली गयी थी ।
थानाध्यक्ष टहरौली डॉ आशीष मिश्रा ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है । पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद सभी बिंदुओं पर जाँच की जायेगी ।
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV