रविवार को सभी लोग अपने घरों में रहें तथा अपना और अपने परिवार का ध्यान रखें


कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव हेतु कलेक्टर ने की अपील
===========संपादक देवेश कुमार गुप्ता 9140806531==============================कलेक्टर श्रीमती हर्षिका सिंह ने वर्तमान में कोविड-19/कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव हेतु जिले के नागरिकों से अपील की है कि 22 मार्च 2020 को जिले का हर नागरिक अपने घर पर ही रहे। कोई भी व्यक्ति किसी भी कारण से अपने घर से बाहर नहीं निकले। यदि किसी व्यक्ति को कोई स्वास्थ्य संबंधी समस्या है तो इसकी सूचना कंट्रोल रूम में फोन नं. 07683-242307 तथा फोन नं. 07683-242296 पर दें। उन्होंने बताया कि सर्दी-खांसी या फ्लू की शिकायत होने पर भी लोग कंट्रोल रूम में सूचना दें, अस्पताल नहीं आयें, जिससे घर पर ही मेडिकल टीम द्वारा उनका इलाज कराया जा सके। उन्होंने बताया इस दौरान मेडिकल स्टोर छोड़कर सभी दुकानें बंद रहेंगी। सभी सार्वजनिक स्थान जैसे रेस्टोरेंट, शादीघर आदि 31 मार्च तक पूर्णतः बंद रहेंगे। समस्त वाटरपार्क, जिम्नेजियम, मसाज पार्लर आदि 31 मार्च 2020 तक संचालित नहीं होंगे। उन्होंने बताया कि जिले में सभी हाट-बाजार, मेले आदि 31 मार्च 2020 तक बंद रहेंगे। उन्होंने बताया कि समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं संबंधी कोचिंग क्लासेस अथवा इसी प्रयोजन से संबंधित समस्त वर्कशॉप आदि को भी 31 मार्च 2020 तक बंद किया गया है।
श्रीमती सिंह ने बताया कि परिवहन आयुक्त मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार अन्य राज्यों के वाहनों का टीकमगढ़ जिले की सीमा में प्रवेश तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान मीडिया प्रतिनिधि यदि कोई जानकारी देना/लेना चाहते हैं तो वे भी कंट्रोल रूम में फोन नं. 07683-242307 तथा फोन नं. 07683-242296 संपर्क करें तथा जानकारी की पुष्टि होने के बाद ही उसको प्रसारित करें, अपुष्ट जानकारी प्रसारित नहीं करें।
श्रीमती सिंह ने बताया है कि जिले में जो लोग विदेशों से या अन्य संक्रमित स्थानों से लौटे हैं तथा जिनके लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा होम क्वारेंटाईन की सलाह दी ई है, वे पूर्णतः उसका पालन करें अन्यथा उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि ऐसे व्यक्तियों की जीपीएस द्वारा दिन में कम से कम तीन वार लोकेशन चैक की जायेगी। उन्होंने कहा कि इस दौरान बाहर से आये हुये किसी व्यक्ति को क्वारेंटाईन में रखने के लिये जिला आयुष कार्यालय, झिरकी बगिया रोड, टीकमगढ़ को अधिगृहित किया गया है। उन्होंने जिले के नागरिकों से अपील की है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए सावधानी बरतें,सुरक्षित रहें और परिवार को भी सुरक्षित रखें, किसी प्रकार की लापरवाही ना करें।
टीकमगढ़ से जमील खान की रिपोर्ट
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV