लिधौरा नगर परिषद ने की पोलिथिन रखने वालो पर चालानी कार्यवाही रिपोर्ट जमील खान

 लिधौरा..नगर परिषद  लिधौरा खास के कर्मचारियों द्वारा नगर परिषद के प्रशासक  सौरभ सोनबड़े आईएएस एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी  हरि मोहन चौबे के मार्गदर्शन में शासन की मंशा अनुसार प्लास्टिक पॉलीथिन प्रतिबंध के संबंध में छापामार कार्यवाही की गई जिसमें नगर पंचायत के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा छापामार कार्यवाही के दौरान दुकानदारों में हड़कंप मच गया एवं नगर पंचायत  लिधौरा द्वारा प्लास्टिक पॉलिथीन जब्ती के साथ-साथ लगभग ₹850 जुर्माना भी वसूल किया गया एवं दुकानदारों को हिदायत दी गई कि आज के बाद वह प्लास्टिक पॉलिथीन का उपयोग  नहीं करेंगे एवं कपड़े के थैलों का उपयोग करेंगे इस कार्रवाई में मुख्य रूप से विजय सोनी, आनंद तिवारी, रामचंद्र सिंह परमार, सोबरन वाल्मीक, मनोज समारी,जितेंद्र खटीक शामिल रहै।
टीकमगढ़ से जमील खान की रिपोर्ट
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV