टीकमगढ़..पुलवामा मे शहीद हुए भारत माता के वीर सपूतो को संगीत मय श्रद्धांज़लि दी । समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री दादा यादवेंद्र सिंह पूर्व मंत्री म. प्र. शासन , पुलिस कप्तान अनुराग सुजानिया के द्वारा नजर बाग मंदिर में भगवान राम रामराजा सरकार की आरती कि तथा भारत माता की आरती के उपरांत शहीदों को श्रद्धाजलि दी । टीकमगढ़ के सुनबाहा ग्राम के वीर शहीद नरेंद्र झा के परिवार को स्मृति चिन्ह साल श्रीफल और तिरंगा देकर किया सम्मानित किया ।कार्यक्रम के मुख्यअतिथी पुलिस अधीक्षक श्रीसुजानिया ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुऐ कहा देश की रक्षा करना बाला सैनिक देश की रक्षा करते हुऐ शहीद हो जाता हे वो मरता नहीं है बह अमर हो जाता हे जिसे हमेशा याद रखते उसे हम लोग कभी नही भूल सकते ऐसा देश के जवानों को शत् शत् नमन श्री यादवेन्द्र सिंह पूर्व मंत्री ने कहा जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की पहली बरसी के दिन देश आज शहीद जवानों को याद कर रहा है शहीदों को श्रृद्वांजलि दी जा रही हैं. यादवेन्द्र सिंह ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए पूछा कि इस हमले की जांच का क्या निष्कर्ष निकला.पुलवामा हमले से किसे फायदा हुआ, जांच का क्या हुआ? पुलवामा आतंकी हमले को एक साल पूरा हो रहा हे मोदी सरकार हमले की जांच का निष्कर्ष बताए तथा सुरक्षा में चूक के लिये मोदी सरकार में किसकी जबाब देही तय हुई ? कार्यक्रम के संयोजक धीरेन्द्र भारती अध्यक्ष युवक काग्रेस ने उपस्थित जनों का आभार ब्याक्त किया। मचं का संचालन राजीव जैन पठा ने किया उपास्थित जनों में शास्वत सिंह , महासचिव प्रदेश युवक काग्रेस कमेंटी सूर्यप्रकाश प्रकाश मिश्रा सचिव, प्रदेश काग्रेस कमेंटी महेश यादव अध्यक्ष जिला काग्रेस कमेंटी डा. इसरार मुहम्मद अध्यक्ष ब्लाक काग्रेस कमेंटी रिंकू भदौरा अध्यक्ष जिला किसान काग्रेस राकेश सिंह महामंत्री गोरव शर्मा कार्यवाहक अध्यक्ष अनीस अहमद सचिव जिला काग्रेस कमेंटी श्री संजय नायक महामंत्री भरत सोनी , केलाश चौधरी डा. राजेन्द्र जैन देवेन्द्र नापित अरविन्द खटीक गव्वर खान राज सेन रोहित खरे जावेद खान देवेन्द्र भास्कर श्री मति रजनी प्रणव जयसवाल श्री मति रामकुमारी दुबेदी श्री मति रेखा यादव श्रीमति किरन रेकवार श्री मति भावना सिरवैया अशरफ राईन शनि सोनी सुनील ठेकेदार पिन्टू जैन फरीद खान रिंकू सिंह राहुल सिंह सहित हजारों की संख्या में लोग मोजूद रहे।
टीकमगढ़ से जमील खान की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ