स्कूल में भर जाता है पानी, अनेक समस्याएं होती हैं उत्पन्न रिपोर्ट अवध बिहारी गाता

संपादक देवेश कुमार गुप्ता
______
टहरौली ( झांसी ) कस्बा टहरौली के आदर्श जनप्रिय इण्टर कॉलेज जो कि कस्बे का सबसे पुराना इण्टर कॉलेज है थोड़ी सी बारिश में ही पानी से तरबतर हो जाता है। जहां देखो पानी भरा नजर आता है। ऐसे में कैसे छात्र/ छात्राएं आएंगे, कैसे क्लासें लगेंगीं और कैसे शिक्षण कार्य हो पायेगा। बोर्ड परीक्षाएं सर पर हैं ऐसे में विद्यालय में पानी भरने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो सकती है। अभिभावकों ने परीक्षा नजदीक होने की वजह से जल्द व्यवस्थाओं को दुरुस्त किये जाने की मांग की है।

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV