*संदिग्ध परिस्थिति में हुआ युवक कि मौत*
*सोनभद्र बीना शक्तिनगर थाना अंतर्गत एनसीएल बीना परियोजना में कार्य कर रही आउटसोर्सिंग कंपनी VPR में पिछले 3 दिनों से लापता युवक अनिल कुमार को खोजा जा रहा था लेकिन परियोजना के प्रबंधक की लापरवाही को देखते हुए युवक कि लापता का सूचना पुलिस में बीते 2 दिन तक नहीं दिया गया कहीं न कहीं VPR के अधिकारी संदेह के घेरे में हैं*
बीते 2 दिन बाद आज दिनांक 12 दिसंबर को एक लाइटिंग रूम में संदिग्ध परिस्थिति में मिला युवक जानकारी के अनुसार पता चला है कि युवक का नाम अनिल सिंह बताया जा रहा है वह PC आपरेटर ड्राइवर बताया जा रहा है जो कि झारखंड बिहार का निवासी बताया जा रहा है बाकी जांच का विषय है मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी*
शक्तिनगर सोनभद्र से राजेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट



0 टिप्पणियाँ