बल्देवगढ़------- यूरिया खाद बीज की समस्याओं को लेकर भाजपा का धरना प्रदर्शन राजेंद्र वितरण सरकारी समिति प्रांगण में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा समस्याओं को लेकर एवं खाद बीज किसानों को सही समय पर नहीं मिलने से किसान काफी परेशान है मुख्यमंत्री कमलनाथ के शासनकाल में किसान खाद बीज से परेशान हो रहे हैं किसानों को खाद बीज के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है इसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने राजेंद्र वितरण सरकारी समिति पर धरना प्रदर्शन नारेबाजी की एवं समस्याओं को लेकर अवगत कराया गया जिसमें उपस्थित किसान एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे भाजपा मंडल अध्यक्ष संदीप पायक राम मिलन यादव दयाचंद राय अंबुज खरे देवकीनंदन गुप्ता सुबराती खान बृजलाल रैकवार रतिराम सेन लक्ष्मी चौरसिया लक्ष्मण चौरसिया राजेंद्र गुप्ता एवं और भाजपा कार्यकर्ता आदि लोग उपस्थित रहे
रिपोर्ट मुन्ना सोनी बल्देवगढ़
रिपोर्ट मुन्ना सोनी बल्देवगढ़

0 टिप्पणियाँ