मानवीय संवेदना समिति द्वारा कंबल वितरण अभियान का हुआ शुभारंभ रिपोर्ट प्रबंध संपादक जमील खान



गरीब, बेसहारा और जरूरतमंदों को बांटे गए कंबल/रजाई

टीकमगढ़। गरीब, बेसहारा और जरूरतमंदों को कड़ाके की सर्दी से बचाने के लिए मानवीय संवेदना समिति द्वारा आज विजय दिवस के दिन से कंबल वितरण अभियान शुरू कर दिया गया, आज समिति द्वारा शहर के विभिन्न वार्डों में जाकर समिति सदस्यों द्वारा पूर्व से चिन्हित किये गए लगभग एक दर्जन लोगों को कम्बल दिए गए जिनमें प्रेमचंद कोरी नरैया मुहल्ला, मुन्नी रैकवार मोटे का मुहल्ला, सुखदीन रैकवार, रेखा रैकवार, धर्मी रैकवार, कमला शर्मा पुरानी टेहरी सहित अनेक लोगों को कंबल दिए गए।

समिति के अध्यक्ष देवेंद्र योगी ने बताया कि वर्ष 2007 से आरंभ किया गया यह अभियान आज बारह वर्षों से अनवरत जारी है, समिति के सचिव मनीराम कठैल ने कहा कि समाज के सभी वर्गों द्वारा इस पुनीत कार्य में सहयोग दिया जाता है जिससे हमारा ये अभियान सफल होता है,

समिति के प्रवक्ता विनोद राय ने शहर के जागरूक नागरिकों से अपील की है कि आप अपने आसपास के गरीब, असहाय व्यक्ति को चिन्हित कर समिति को सूचित करें जिससे कि समिति उन्हें कम्बल प्रदान कर सके।



आज इस अभियान में समिति के संरक्षक एस के जैन, के एल टेलर, कमलेश कठैल, ओमप्रकाश रावत, रामचरण अहिरवार, सतीष सूत्रकार, कैलाशनारायण श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV