कलेक्टर ने प्रस्तावित ढोंगा स्टेडियम, बालक छात्रावास, हाॅकी फील्ड, उपवन पार्क तथा महिला पार्क का निरीक्षण कर दिये निर्देश
========================================== कलेक्टर श्रीमती हर्षिका सिंह ने अधिकारियों के साथ शहर के भ्रमण के दौरान प्रस्तावित ढोंगा स्टेडियम, बालक छात्रावास, हाॅकी फील्ड, उपवन पार्क तथा महिला पार्क का निरीक्षण किया तथा आवष्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हर्षल पंचोली, एसडीएम टीकमगढ़ श्री एमके प्रजापति, डिप्टी कलेक्टर श्री सौरभ मिश्रा, ईई पीडल्यूडी श्री एनके बाथम, एसडीओ श्री देवेन्द्र शुक्ला, नगर पालिका स्वच्छता प्रभारी श्री एमए सिद्धिकी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
इस दौरान श्रीमती सिंह ने निर्देशित किया कि ढोंगा स्थित मैदान का अनेक खेलों के लिये उपयोग किया जा सकता है तथा यहां जाॅगिंग ट्रेक विकसित किया जा सकता है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मैदान की सफाई कराकर ट्रेक एवं वाॅली-बाल, बेडमिंटन तथा फुटवाॅल ग्राउण्ड तैयार करायें, जिससे स्थानीय लोग उसका लाभ उठा सकें। इसके पष्चात उन्होंने अनुसूचित जाति बालक छात्रावास का निरीक्षण किया तथा निर्देश दिये कि छात्रावास में साफ-सफाई तथा पुताई करायें एवं दीवालों पर छात्रों द्वारा आकर्षक पेंटिंग एवं स्लोगन लिखवायें, जिससे छात्रावास में रख रहे बच्चों को प्रेरणा मिले। इस दौरान उन्होंने छात्रों से चर्चा की तथा उन्हें मिल रही सुविधाओं की जानकारी भी ली। इसके पष्चात उन्होंने औषधीय उपवन पार्क, हाॅकी ग्राउण्ड तथा नजरबाग स्थित महिला पार्क का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर व्यवस्थायें सुधारने के निर्देष दिये। ज्ञातव्य है कि लगभग 55 एकड़ में फैले ढंोंगा मैदान में नगर पालिका ने स्पोर्टस काॅम्पलेक्स बनाने की प्लानिंग की थी। इसके लिये करीब एक करोड़ रूपये की लागत से चारों ओर बाउंड्रीवाॅल बनाई जा चुकी है। इसके अलावा चारों दिशाओं में गेट के साथ मैदान के अंदर कई खेलों के इंडोर स्टेडियम बनाने के लिये प्रस्ताव बनाया गया है। इसके लिये नगर परिषद ने करीब 10 करोड़ रूपये का एस्टीमेट बनाया है लेकिन अभी तक इसके लिये राषि स्वीकृत नहीं की है।
रिपोर्ट प्रबंध संपादक जमील खान


0 टिप्पणियाँ