मऊरानीपुर-
नगर में स्वच्छंद रूप से घूम रहे आवारा जानवर, लोगों की परेशानी बढ़ा रहे हैं खासतौर से सब्जी मंडियों में इनके आतंक से अफरा-तफरी मची रहती है। तो वहीं सब्जी विक्रेताओं को भी है काफी नुकसान पहुंचाते हैं। जानकारी के अनुसार नगर में स्थित नुनाई बाजार एवं नझाई बाजार की सब्जी मंडियों में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग सब्जी खरीदने जाते हैं। और यहां पर दर्जनों की संख्या में आवारा जानवर जब सब्जी विक्रेता की दुकान पर धावा बोलते हैं तो उन्हें भागने के चक्कर में भगदड़ मच जाती है। और इससे निपटने के लिए लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। और इस आपा धापी में जहां कई लोग जानवरों की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं। वहीं लोगों को सब्जी से भरे थैलों को भी संभालना मुश्किल हो जाता है। कभी-कभी तो भारी भरकम सांड पलटवार करने से भी नहीं चूकता है। कुल मिलाकर बुरी तरह से सकरी सब्जी मंडियों में आवारा जानवरों के आतंक से खरीददार व विक्रेता काफी परेशान हैं। इसमें सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं एवं बच्चों को हो रही है। परेशान लोगों ने इस ओर अध्यक्ष नगर पालिका का ध्यान आकृष्ट कराते हुए शीघ्र ही सब्जी मंडी में घूम रहे आवारा जानवरों से मुक्ति दिलाए जाने की मांग की है।।

0 टिप्पणियाँ