जनपद झांसी के थाना तोड़ी फतेहपुर अंतर्गत बढ़वार डैम में दो बालकों की पानी में डूबने से मौत हो गई
मामला थाना तोड़ी फतेहपुर क्षेत्र का है आज सभी जगह मूर्ति विसर्जन चल रही है जिसमें पंडवा से कई मूर्ति विसर्जन के लिए ट्रैक्टर गए हुए थे तभी मूर्ति को अंदर ले जाते समय पंडबहा निवासी बिपिन पटेल पुत्र प्रदीप उम्र 17 बर्ष एवं राज पटेल पुत्र हल्लू निवासी पंडवाह उम्र 17 बर्ष मूर्ति को लेकर ज्यादा गहराई में चले गए जिसके कारण तालाब में डूब गए वहां खड़े लोगो मैं हड़कंप मच गया आनन-फानन में कुछ लोग तालाब में कुंद कर दोनों को निकाला तथा उनको उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद गुरसराय लाया गया जहाँ उनकी मौत हो गई अगर पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था होती तो दोनों बालकों की जान बच सकती थी ।।
0 टिप्पणियाँ