विधायक की गाड़ी की चपेट में आने से दो लोगों की मौत रिपोर्ट जमील खान,विजय ठाकुर

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में एक दर्दनाक हादसा हो गया।  जिले के बलदेव गढ़ थाना इलाके में एक विधायक की गाड़ी की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई है जबकि एक जख्मी बताया जा रहा है। घटनास्थल पर मौजूद गणेश ने बताया कि खरगापुर विधायक राहुल सिंह की गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ है। वह गाड़ी में मौजूद थे लेकिन रुके नहीं। मृतकों के परिवार ने चक्काजाम कर दिया है। उनकी मांग है कि भाजपा विधायक पर मामला दर्ज किया जाए। मौके पर कांग्रेस के पूर्व मंत्री यादवेंद्र सिंह पीड़ित परिवार के मिलने पहुंचे। मामला बढ़ता देख मौके पर टीकमगढ़ एसडीएम  औऱ तहसीलदार अनिल तलैया,एएसपी - मुन्नालाल चौरसिया ने भी मोर्चा संभाल लिया है।

बताया जा रहा है झिंगुवा निवासी रवि अहिरवार, ग्राम बरेठी थाना मोहनगढ़ निवासी बृजेंद्र अहिरवार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बरेठी निवासी मदन अहिरवार गंभी घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। मृतक के परिवार शव के साथ सड़क पर बैठे हैं और विधायक पर एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे हैं जबकि तीन घंटे होने के बाद भी इस मामले में पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया है।



जमील खान के साथ विजय सिंह ठाकुर की रिपोर्ट
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV