पुलिस चौकी के अभाव में बदमाश सक्रिय। रिपोर्ट शिवम विश्वकर्मा




मऊरानीपुर -झाँसी-कोतवाली का सबसे बड़ा क्षेत्र बड़ा बाजार है और यहां पर पुलिस चौकी न होने की वजह से क्षेत्र में अनेक प्रकार की अवैध कारोबार चल रहे हैं तथा इस क्षेत्र में प्रमुख रूप से सर्राफा बाजार भी है एवं पुलिस चौकी न होने की वजह से सर्राफा व्यापारी भी अपने आप को असुरक्षित महसूस करते हैं और पुलिस चौकी न होने के कारण यहां सर्राफा व्यापारियों के साथ कई बार लूट व ठगी की घटनाएं हो चुकी हैं और अब तो सरकार ने इस क्षेत्र में इलाहाबाद बैंक,सर्व यूपी ग्रामीण बैंक एवं महाराज बैंक स्थापित कर दिए है। जिसके चलते क्षेत्र में पुलिस चौकी होना अति आवश्यक हो गया।जानकारी के अनुसार पुलिस प्रशासन द्वारा लगभग 20 वर्ष पूर्व मोहल्ला कुरेचा नाका में नगर पालिका परिषद के सहयोग से बड़ा बाजार पुलिस चौकी के नए भवन का निर्माण करवाया था। मगर अब उक्त चौकी की हालत बेहद खस्ता हो गई है न तो इसमें सिपाही रहते है।जिसकी वजह से चोर पुलिस चौकी के फाटक खिड़कियां निकाल कर ले गए और पुलिस चौकी में अब सुअरो ने अपना अड्डा बना लिया है। जिसकी वजह से पुलिस विभाग द्वारा पुलिस चौकी का उपयोग न किया जाना बताया जा रहा है। बड़ा बाजार में स्थापित पुरानी पुलिस चौकी पहले ही समाप्त हो चुकी है और पुलिस चौकी का नया निर्माण भी उपयोग से बाहर हो गया है और इस तरह से अब बड़ा बाजार पुलिस चौकी लोगों की नजरों से हमेशा के लिए समाप्त हो गई है।बाहरी क्षेत्र में बनी काशीराम आवास कॉलोनी में आये दिन लड़ाई झगड़े अराजक तत्वों का जमावड़ा होने की शिकायतें पुलिस को आये दिन मिलती रहती है। इतने बड़े क्षेत्र के लोगों को छोटी छोटी समस्या के लिए लगभग 1 किलोमीटर दूर बनी कोतवाली में जाना पड़ता है।नगर वासियों ने और प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का ध्यान आकृष्ट कराते हुए शीघ्र ही बड़ा बाजार क्षेत्र में पुलिस चौकी की स्थापना कराने की मांग की है।


 रिपोर्ट शिवम विश्वकर्मा मऊरानीपुर
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV