बच्चो ने रैली के माध्यम से पॉलीथिन का उपयोग न करने का दिया संदेश।



* मऊरानीपुर-झाँसी- पी एस अग्रवाल अकेडमी पब्लिक स्कूल मऊरानीपुर के छात्र छात्राओं द्वारा स्वक्षता अभियान व पॉलीथिन का उपयोग न करने के लिए एक रैली निकाली।इसी के तहत तहसील परिसर में एक नाटक का मंचन किया गया।इसके पश्चात स्वक्षता व पॉलीथिन हटाओ के नारे लगाते हुए नगर पालिका कार्यालय के समक्ष बच्चो द्वारा प्लास्टिक हटाओ का नाटक प्रस्तुत किया।इसके पश्चात बड़ा बाजार होते हुए बजरिया चौराहे पर नाटक प्रस्तुत किया।रैली में विधालय की प्राधानाचार्य श्री मति कविता खरे,हरदयाल,हेमन्त विनोद सेन,सुनील,अर्चना साहू,मिथलेश पटेल, अंकिता, प्रियंका सिंह सहित आदि शिक्षक एव स्कूली बच्चे शामिल रहे।



 रिपोर्ट शिवम विश्वकर्मा
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV