दीपावली के दिन हार जीत का दाव लगा रहे युवको को पुलिस ने धर दबोचा

 टीकमगढ..कोतवाली पुलिस टीकमगढ़ द्वारा दीपावली के दौरान जुआ खेलते हुए अलग-अलग स्थानों पर धर पकड़ कर चार अलग-अलग प्रकारों में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया देर रात हिमाचल की गली में कृष्णा सोनी दीपक लखेरा और रवि लखेरा को जुआ खेलते पकड़ा गया जिसमें ₹300 नगद और ताश के 52 पत्ते जप्त कर जुआ का प्रखंड बनाया गया इसी रात में ग्राम डुमराव में मंदिर के चबूतरे के पास सुरेश अहिरवार संतोष यादव अरविंद यादव गौतम यादव कैलाश अहिरवार जय राम अहिरवार अशोक अहिरवार और अनिकेत राय को पकड़कर 5215 रुपए नगद तथा ताश के पत्ते जप्त कर जुआ का प्रकरण बनाया गया इसी प्रकार आज रोसैया मोहल्ले में पुलिस द्वारा जुआ के फल पर दबिश देकर गोकुल अहिरवार हेमंत अहिरवार गजेंद्र अहिरवार सुदीप अहिरवार और नाथूराम अहिरवार को पकड़कर ₹840 और ताश के पत्ते जप्त कर जुआ का प्रकरण बनाया गया दोपहर बाद पुलिस के द्वारा हवेली रोड पर जुआ के एक थप्पड़ दबिश देकर 11 लोगों को पकड़ा गया जिसमें राजीव अग्रवाल पुष्पेंद्र अग्रवाल राकेश नायक संतोष अग्रवाल आशीष भंडारी गौरव अग्रवाल मयंक अग्रवाल सुरेंद्र अग्रवाल नीलेश अग्रवाल दीपचंद कुशवाहा और देवेंद्र मिश्रा को पकड़कर 19140 रुपए तथा ताश के 3 पत्तों की गड्डियां जप्त की गई है पुलिस द्वारा दिवाली के अवसर पर जुआ खेलते लोगों को पकड़कर 4 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं

टीकमगढ़ से जमील खांन की रिपोर्ट
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV