टीकमगढ़। गुरूवार स्थानीय झिरकी बगिया मंदिर के पास मानस बादल के निवास पर भवानी सेना की बैठक आयोजित की गई। जिसमें सभी पदाधिकारियों ने निर्णय लिया कि जिले में कार्यकारिणी का विस्तार कर सभी पदाधिकारियों को दायित्व सौंपंेगे। भवानी सेना का जिले में विस्तार करते हुए गुरूवार को जिला अध्यक्ष मानस बादल द्वारा जिले की प्रमुख पदों पर नियुक्तियां की गई जिसमें जिला महामंत्री के पद पर श्री गोलू मिश्रा खरगापुर, जिला उपाध्यक्ष के पद पर श्री राजू यादव बैकुंठी एवं मीडिया प्रभारी श्री हरदयालसिंह पाल गनेशगंज जिम्मेदारियां सौंपी। संस्थापक श्री अंकित तिवारी ने सभी पदाधिकारियों से कहा की संगठन के हित में जिम्मेदारियां समझते हुए ईमानदारी से कार्य करें। अवसर पर अंकित तिवारी, मानस बादल, रोहित यादव, गोलू मिश्रा, शिवाजी नायक, शिवांश रावत सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट जमील खान

0 टिप्पणियाँ