*₹10000 का पिछले 1 वर्ष से फरार दोहरे हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार* रिपोर्ट जमील खान


 दिनांक 3.7. 18 को आरोपी रन्मत यादव पुत्र झुदन यादव निवासी बूदौर  ने अपने छह साथियों के साथ मिलकर जमीनी विवाद पर से ग्राम टोरिया के कुंजी लाल अहिरवार पुत्र पंचे अहिरवार निवासी ग्राम टोरिया के और उसके परिवार के साथ कुल्हाड़ी लोहंगी खोलिया  लाठी से मारपीट कर कुंजीलाल और उसके लड़के संतोष अहिरवार की बड़े ही दुर्दांत तरीके से हत्या कर दी थी जिससे कस्बे के लोगों में उस समय काफी आक्रोश था पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया के निर्देशन में प्रकरण की विवेचना एसडीओपी जतारा प्रदीप सिंह राणावत के द्वारा की जा रही थी।
          प्रकरण में चार आरोपी गोपीनाथ यादव राजकुमार यादव भज्जू उर्फ भजन यादव एवं वीरू यादव को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा चुका था प्रकरण के मुख्य आरोपी रनमत यादव पिता झुदन यादव निवासी बुधवार की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देश दिए गए थे जिस अनुक्रम में मामले में आज बड़ी सफलता पुलिस के हाथ लगी जब मुखबिर की सूचना पर प्रकरण के मुख्य आरोपी रनमत यादव पिता झुंडन  उम्र 43 साल निवासी ग्राम बूदौर को कस्बा जतारा के बायपास ढाबा के पास से एसडीओपी जतारा प्रदीप सिंह राणावत द्वारा हमराह स्टाफ के पकड़ कर कब्जे पुलिस लिया आरोपी से घटना के में प्रयुक्त आल्हाजर्व के बारे में लगातार पूछताछ जारी है जो पता चलने पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी आरोपी को कल दिनांक माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा।

        पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया ने इस प्रकारण के लिए उपनिरीक्षक पुष्पकार आरक्षक 289 संतोष दीक्षित आरक्षक जितेंद्र कुमार हिट आरक्षक 692 कमलेश सोनी आरक्षक 184 भान सिंह आरक्षक चालक 887 दारा सिंह आरक्षक 38 गोविंद एवं आरक्षक चालक 903 अरविंद यादव को उचित इनाम देने की घोषणा की है।

रिपोर्ट जमील खान टीकमगढ़
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV