एक दर्जन उपनिरीक्षक इधर से उधर, जानें कौन कहां से कहां गया



झाँसी- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ ओपी सिंह के द्वारा एक दर्जन उपनिरीक्षक इधर से उधर कर दिए गए हैं। आज हुए तबादले में थाना कटेरा में रहे उपनिरीक्षक संजय दुबे को उपनिरीक्षक थाना एरच बनाया गया, वहीं उपनिरीक्षक संतोष उपाध्याय  गरौठा रहे जिनको उपनिरीक्षक उल्दन बनाया गया।

थाना एरच पर रहे उपनिरीक्षक अशेष बाबू को थाना कटेरा भेजा गया, थाना समथर से पुलिस लाईन निरस्त कर उपनिरीक्षक भाऊराम को थाना समथर स्थानांतरित किया गया है। उपनिरीक्षक अमित गंगवार व उपनिरीक्षक पवन कुमार जायसवाल को पुलिस लाईन से थाना गुरसरांय भेजा गया। उपनिरीक्षक मुनेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी डीपीएस डोंगरी थाना रक्सा पर रहे थाना चिरगांव भेजे गए। उपनिरीक्षक ईश्वरीयदीन साहू थाना कोतवाली को चौकी प्रभारी डीपीएस डोंगरी थाना रक्सा भेजा गया है।
उपनिरीक्षक सुनील कुमार सैनी को बबीना से थाना टोड़ीफतेहपुर पर स्थानांतरित किये गए। कान्स० प्रवेश कुमार को पुलिस लाईन से थाना पूँछ भेजा गया व कान्स० शैलेन्द्र सिंह को चौकी ग्वालियर रोड से थाना भेजा गया।

रिपोर्ट- भूपेन्द्र गुप्ता
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV