गरौठा झांसी| तहसील गरौठा अंतर्गत ग्राम मोती कटरा में 18/9/2019
को अपने घर पर तीन सगे भाई मंगलवार की रात में सो रहे थे |
जिस पर दो भाई एक साथ में चारपाई पर लेटे हुए थे एवं एक भाई तखत पर लेटा हुआ था |
तभी रात को अचानक घर में काल बनकर एक सर्प घुस आया| और उसने चारपाई पर लेटे मंगल को डस लिया
सर्प के काटने पर मंगल चीखने चिल्लाने लगा जिस पर उसके बगल में लेटे उसके दोनों भाई भी जाग गए और उन्होंने सर्प को भगाने की कोशिश की जिस पर घर में काल बनकर आए सर्प ने उन दोनों को भी डस लिया जिस पर मंगल की तत्काल मौत हो गई थी|
और ब्रजनंदन कि आज सुबह मृत्यु हो गई जिसमें तीसरे भाई जयपाल की हालत गंभीर बनी हुई है तीनों लड़के दीनदयाल अहिरवार निवासी मोती कटरा के हैं|
परिवार में एक साथ तीन सगे भाइयों को सर्प के डसने पर परिवार एवं ग्राम में कोहराम मचा हुआ है जिसमें दीनदयाल के दो लड़के काल के गाल में समा गए और एक की हालत गंभीर बनी हुई है|
रिपोर्ट अतुल गौतम झांसी

0 टिप्पणियाँ