विधायक राकेश गिरी गोस्वामी ने किया जनता का अभिवादन*
टीकमगढ़ विधानसभा क्षेत्र की नगर पालिका परिषद के लिए यह एक अच्छी खबर है। नगर पालिका परिषद टीकमगढ़ द्वारा बनाए गए पार्क को अब आईएसओ अवार्ड मिल गया है। बेहतर गुणवत्ता प्रबंधन और नागरिकों को सुविधा उपलब्ध करा कर नगर पालिका ने आईएसओ सर्टिफिकेट हासिल कर लिया। अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन (आईएसओ) द्वारा दिए जाने वाला आईएसओ 14001ः2015 सर्टिफिकेट को हासिल करने के लिए नपा पिछले तीन माह से प्रयासरत थी। इन तीन माह में नपा को व्यवस्थाओं में बहुत कुछ बदलाव करना पड़ा। नपा कार्यालय में भी कर्मचारियों ने सालों पुराने ढर्रे और काम काज के तौर-तरीकों में बदलाव कर यह उपलब्धि प्राप्त की है। नपाध्यक्ष द्वारा कराए गए इन निर्माणों को लेकर अवार्ड मिला है। पार्को के निर्माण कराने के बाद उनका संरक्षण करने में नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मी राकेश गिरी का काफी योगदान रहा, जिसमें शहर के पार्क आज भी रोशनी से जगमगा रहे और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रहे हैं।
गौरतलब है कि संभागीय मुख्यालय सागर में आयोजित बैठक के दौरान कमिश्नर आनंद शर्मा ने टीकमगढ़ नगर पालिका का आईएसओ अवार्ड सौंपा। इसमें फिलहाल उपवन पार्क को आईएसओ दिया गया है, जो एक्यूप्रेशर पद्धति से बनाया गयाहै। यह आईएसओ नईदिल्ली द्वारा मौके पर निरीक्षण और दस्तावेजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद दिया है।
*अगले सप्ताह तक राजेंद्र पार्क को भी मिलेगा*
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी राकेश गिरी गोस्वामी ने कहा कि उपवन पार्क का आईएसओ अवार्ड मिल चुका है। अगले सप्ताह तक दो अन्य आईएसओ अवार्ड भी मिल जाएंगे। इसमें राजेंद्र पार्क और बानपुर दरवाजा स्थित मुक्तिधाम शामिल है। इनका निर्माण करवाने के बाद हमारे द्वारा लगातार ही देखरेख की जा रही है। साथ ही पर्यावरण संरक्षण का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
*पर्यावरण संरक्षण कर प्रदेश में प्राप्त करेगी पहला स्थान*
विधायक राकेश गिरी गोस्वामी ने कहा कि आगामी तीन वर्ष में नपा द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए विशेष कार्ययोजना बना कर उस पर अमल किया जाएगा। अब नपा पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे भी बेहतर कार्य करेगी, जिससे परिणाम यह होगा कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर नपा टीकमगढ़ प्रथम स्थान प्राप्त करेगी।
रिपोर्ट जमील खान

0 टिप्पणियाँ