बैंक में चला अभियान, संदिग्धों की चेकिंग रिपोर्ट भूपेंद्र गुप्ता कटेरा




कटेरा (झाँसी) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ ओपी सिंह के निर्देश पर जनपद झाँसी के कस्बा कटेरा स्थित पंजाब नैशनल बैंक में थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में सघन चेकिंग का अभियान चलाया गया। जिसमें थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा, एस आई संजय दुबे, का० पुष्पेन्द्र सिंह भदौरिया, अंकित मिश्रा आदि ने पुलिस बल के साथ बैंक में चेकिंग की और लोगों से बैंक में आने का कारण पूछा।

उन्होंने कहा कि अंदर एक बार में एक ही व्यक्ति प्रवेश करे। वहीं बैंक के अंदर बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों व बैंक लगे सायरन की जांच की। साथ ही बैंक के अंदर बाहर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की सघन चेकिंग की गई।
थाना प्रभारी ने बैंक में मौजूद ग्राहकों एवं बैंक कर्मचारियों के सामने यह भी जानकारी दी गई कि यदि आपके मोबाइल पर किसी अनजान व्यक्ति द्वारा फोन पर एटीएम खाता संख्या संबंधी कोई जानकारी पूछी जाती है तो इस संबंध में कोई जानकारी न दें।
 
रिपोर्ट- भूपेन्द्र गुप्ता
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV