मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिला की पृथ्वीपुर तहसील अंतर्गत ग्राम जेरा खास में धनीराम राय के यहां गाय ने एक अद्भुत बछड़े को जन्म दिया जिसे लोग देखने को आ रहे हैं हम आपको बता दें कि बाय बछड़ा अद्भुत इसलिए माना जा रहा है क्योंकि बछड़े की दो कान की जगह चार कान दो मुंह एवं चार आंखें हैं जैसे लोग नरसिंह भगवान का अवतार मानकर कहीं पूजा अर्चना कर रहे हैं तो कहीं भगवान की सिद्धि बता रहे हैं इस गांव में एक अद्भुत बछड़े के जन्म से जगह-जगह से लोग आकर दर्शन कर रहे हैं आप खुद स्वयं देखिए नरसिंह भगवान के अवतार में एक बछड़े का जन्म
पृथ्वीपुर से न्यूज़ 17 के लिए आनंद तिवारी की खास रिपोर्ट



0 टिप्पणियाँ