दवंगो ने किया हरिजन वस्ती का रास्ता बंद
जनपद बल्देवगढ़ की नजदीक ग्राम पंचयात केल पुरा मैं दबंगों द्वारा हरिजन बस्ती का रास्ता बंद कर दिया है जिसकी शिकायत ग्रामवासियों ने कलेक्टर टीकमगढ़ को जनसुनवाई में टीकमगढ़ आकर की थी लेकिन आज दिनांक तक कोई ग्रामीणों को आने जाने के रास्ता को दवंगो के अतिक्रमण को हटवाने की प्रशासन ने कोई पहल नही की जिससे ग्रामवासियों मे जिला प्रशासन के प्रति रोष है
आज मोहल्ला वासियों ने एसडीएम बलदेवगढ़ विकास आनंद से मिलकर रास्ता की मां ग रखी है जिसमें एसडीएम ने आश्वासन दिया .कि दोनों पक्षों को बुलाकर रास्ता के लिए जगह दी जाएगी हरिजन बस्ती के लोग काफी परेशान हैं इसलिए उनकी समस्या का निराकरण किया जाना जनहित मे जरूरी है ।
रिपोर्ट:- जमील खान
जनपद बल्देवगढ़ की नजदीक ग्राम पंचयात केल पुरा मैं दबंगों द्वारा हरिजन बस्ती का रास्ता बंद कर दिया है जिसकी शिकायत ग्रामवासियों ने कलेक्टर टीकमगढ़ को जनसुनवाई में टीकमगढ़ आकर की थी लेकिन आज दिनांक तक कोई ग्रामीणों को आने जाने के रास्ता को दवंगो के अतिक्रमण को हटवाने की प्रशासन ने कोई पहल नही की जिससे ग्रामवासियों मे जिला प्रशासन के प्रति रोष है
आज मोहल्ला वासियों ने एसडीएम बलदेवगढ़ विकास आनंद से मिलकर रास्ता की मां ग रखी है जिसमें एसडीएम ने आश्वासन दिया .कि दोनों पक्षों को बुलाकर रास्ता के लिए जगह दी जाएगी हरिजन बस्ती के लोग काफी परेशान हैं इसलिए उनकी समस्या का निराकरण किया जाना जनहित मे जरूरी है ।
रिपोर्ट:- जमील खान



0 टिप्पणियाँ