मऊरानीपुर तहसील के नगर नगर पंचायत रानीपुर में नदी के किनारे स्थित मंदिर के पास कुयें में बछड़ा गिर गया जिसकी सूचना युवाओं को लगी युवाओं के एक समूह ने मौके पर पहुंचकर बछड़े की जान बचाई जानकारी के अनुसार धर्मधीर मंदिर के पास एक कुए में दोपहर इस समय अचानक एक बछड़ा गिर गया जिसकी सूचना बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को मिली उन्होंने पर हर संभव मदद कर बाहर निकाला इस मौके पर आयुष श्रीधर नगर संयोजक संदीप यादव जितेंद्र कुशवाहा व बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे
रानीपुर से नरेश अग्रवाल की रिपोर्ट टीम न्यूज़ 17
रानीपुर से नरेश अग्रवाल की रिपोर्ट टीम न्यूज़ 17


0 टिप्पणियाँ