कटेरा में गणेश उत्सव, जलविहार, मोहर्रम को लेकर पीस कमेटी की बैठक संपन्न। रिपोर्ट भूपेंद्र गुप्ता कटेरा

कटेरा में गणेश उत्सव, जलविहार, मोहर्रम  को लेकर पीस कमेटी की बैठक संपन्न।

कटेरा (झाँसी) अगामी गणेश उत्सव, मेला जलविहार, मुहर्रम पर्व को लेकर आज गुरुवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें पर्व शांतिपूर्ण संपन्न कराने पर लोगों के साथ प्रशासन के अधिकारियों ने चर्चा की। थाना परिसर में पुलिस क्षेत्राधिकारी हिमांशु गौरव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक रामदास यादव, उप निरीक्षक श्रीनिवास गौतम मौजूद थे। बैठक में गणेश उत्सव, जलविहार व मुहर्रम शांति पूर्वक मनाने के लिए गणमान्य लोगों, समाजसेवियों तथा जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा की गई। सभी ने अपना मंतव्य दिया। दोनों समुदाय के लोगों ने गणेश उत्सव जलविहार और मुहर्रम को शांति पूर्वक मनाने की बात दोहराई।
किसी प्रकार की अफवाह होने पर तत्काल संबंधित अधिकारी को जानकारी दें। विसर्जन के दौरान डीजे को पूरी तरह बन्द किए जाने का निर्णय लिया गया। 
बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी हिमांशू गौरव ने कहा कि गणेश उत्सव, जलविहार महोत्सव एवं मुहर्रम का त्योहार हर हाल में शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर प्रशासन कटिबद्ध है। मेला में मनचलों पर कड़ी नजर रखी जाएगी एवं उपद्रवियों पर सख्ती से निबटा जाएगा। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से क्षेत्र में अमन चैन की स्थापना के लिए प्रशासन को सहयोग करने की बात कही। सीओ ने दोनों पर्वों को शांतिपूर्ण मनाने की अपील करते हुए बैठक में उपस्थित लोगो से सुझाव मांगा। सीओ एवं थानाध्यक्ष ने बताया कि इस बार डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा जबकि जुलूस के लिए परमिशन लेना अनिवार्य होगा।
इस मौके पर राजेन्द्र जैन, महेश कटेरिया, आजाद जैन, रूपेन्द्र राय, मनोज जैन, धर्मप्रकाश पाण्डेय, कृष्णलाल आर्य, विनोद श्रीवास, गंगाराम अहिरवार, कमल गौतम, नीतेश सोनी, शिवशंकर सोनी, मुकेश वर्मा, सुखनंदन वर्मा, इदरीश खान, शहजाद खान, इस्हाक मंसूरी, शहीद खान, याकूब खान गुड़ा, पत्रकार भूपेन्द्र गुप्ता व दिनेश साहू मौजूद रहे।

रिपोर्ट- भूपेन्द्र गुप्ता
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV