हरे गांजे का पेड़ बजनी 9 किलो 700 ग्राम कीमती ₹45000 जप्त कर आरोपी गिरफ्तार रिपोर्ट जमील खान


 हरे गांजे का पेड़ बजनी 9 किलो 700 ग्राम कीमती ₹45000 जप्त कर आरोपी गिरफ्तार
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय टीकमगढ़ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय टीकमगढ़ की कुशल निर्देशन एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय जतारा के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना दुगोला दिगौडा में आज दिनांक 28.8 .19 को मुखबिर के द्वारा अवैध रूप से ग्राम नादिया में राम भगत सिंह पिता सुकू सेन उम्र 36 साल निवासी नादिया के घर में गांजा का पेड़ लगा होने की सूचना प्राप्त हुई जो उक्त सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस थाना निगोड़ा के स्टाफ के द्वारा रेड कार्यवाही की गई जो ग्राम नादिया में उक्त व्यक्ति के घर जाकर तलाशी ली गई तो एक हरा गांजा का पेड़ बजनी 9 किलो 700 ग्राम कीमती करीबन ₹45000 का जप्त कर उक्त आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही की गई उक्त कार्यवाही में थाना निगोड़ा से सनि उदय राज सिंह प्रधान आरक्षक 367 मनोज गोस्वामी आरक्षक 474 विजय वर्मा आरक्षक 337 अरविंद माहौर आरक्षक 775 राहुल शर्मा आरक्षक 159 रंजीत सिंह आरक्षक 272 भदोरिया की अहम भूमिका रही।

रिपोर्ट जमील खान प्रबंध संपादक न्यूज़ 17
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV