देवस्थान की जमीन पर दबंगों का कब्जा, मुख्यमंत्री का आदेश बेअसर रिपोर्ट अवध बिहारी गाता

देवस्थान की जमीन पर दबंगों का कब्जा, मुख्यमंत्री का आदेश बेअसर

____________________________________________टहरौली(झाँसी)मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत के बाबजूद स्थिती जस की तस

ग्राम बाँसर में स्थित अतिप्राचीन श्री बटेश्वर नाथ आश्रम जहां पर श्री रामजानकी मंदिर,हनुमानजी मंदिर तथा स्वंयभू शिवलिंग स्थापित है।

ग्राम सभा में भूमि नं 22,23को बटेश्वर नाथ जी के नाम से आवंटित किया गया है।

आश्रम की उक्त जमीन पर घनश्याम, देवीदास,धर्मदास पुत्रगण बल्ले बलपूर्वक कब्जा किये हुए हैं,कब्जे के विरोध में राजाराम,राजबहादुर,मातादीन पूर्व प्रधान,कैलाश,दुर्गाप्रसाद, अरविंदर,लालाराम जनिकी,लल्लू बृन्दावन,चंद्रभान चौधरी आदि लोगों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर तथा जिलाधकारी शिकायत दर्ज कराई थी, मुख्यमंत्री पोर्टल से शिकायत संख्या40016619002840 से आरोपों की जांच करने तथा आरोपियों पर उचित कार्यवाही के लिए आदेश जारी किया गया था। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की तो वही ग्रामीणों ने उचित कार्रवाई करने की मांग की।




टहरौली से अवध बिहारी गाता की रिपोर्ट
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV