निवाड़ी। जिले के सेंदरी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले पुछीकरगुवा गांव में मंगलवार को लापता हुए 9 वर्षीय नाबालिग का शव कुए में तैरता हुआ मिलने से सनसनी फैल गई। नाबालिग पिछले 24 घंटे से घर से लापता था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है तथा पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुट गई है। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार पुछीकरगुवा निवासी आस्तिक प्रजापति पुत्र महेश प्रजापति मंगलवार शाम करीब 6 बजे से घर से अचानक कहीं चला गया था। जिसके बाद परिजनों ने रिश्तेदारी तथा आसपास के गांव में जाकर नाबालिग की काफी खोजबीन की लेकिन युवक का कहीं पता नहीं चला जिसके बाद युवक के परिजनों ने सेंदरी थाना पहुंचकर गुमशदी के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई थी। और आज सुबह परिजनों को पता लगा कि 9 वर्षीय नाबालिग का शव गांव के ही एक कुएं में पड़ा है। परिजनों ने जाकर देखा तो सेंदरी थाना पुलिस को सूचना दी गई।मौके पर पहुंची पुलिस ने गांव वालों की मदद से युवक के शव को कुएं से बाहर निकलवाया और पंचनामा बनाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया तथा सेंदरी पुलिस पूरी मामले की जांच प्रारंभ की है।
0 टिप्पणियाँ