भोपाल के अरबेज खान बने प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष


मप्र कांग्रेस कमेटी में मेकेनिक कामगार प्रकोष्ठ का गठन

भोपाल, 09 मार्च 2023- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी के निर्देश पर मध्यप्रदेश कांग्रेस मेकेनिक कामगार प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। श्री कमलनाथ जी के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी राजीव सिंह और उपाध्यक्ष एवं समस्त प्रकोष्ठों के प्रभारी जे.पी. धनोपिया द्वारा राजधानी भोपाल के अरबेज खान को मध्यप्रदेश कांग्रेस मेकेनिक कामगार प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। 
कांग्रेस पार्टी श्री खान से अपेक्षा करती है कि वे अभा कांग्रेस के अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी और श्री राहुल गांधी की भावनानुसार और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी के नेतृत्व में अपने प्रकोष्ठ के माध्यम से लोगों को एकजुट कर कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए पूर्ण निष्ठा और सक्रियता से कार्य करेंगे। 
आपसे यह भी अपेक्षा है कि आप समय-समय पर पार्टी द्वारा होने वाले आंदोलन, धरना-प्रदर्शन एवं अन्य कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर पार्टी संगठन के साथ समन्वय बनाकर कार्य करेंगे। साथ ही प्रदेश कांग्रेस की सहमति से प्रकोष्ठ में प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, और ब्लाक स्तर पर ब्लाक अध्यक्षों की नियुक्ति कर कार्यकर्ताओं को पार्टी से जोड़कर पार्टी की मजबूती के लिए अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे।  



Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV